(1)
वादा भी करो और इरादा भी करो,
पर ख्वाईशो मे खुद को आधा न करो !!
बदल देते हैं लोग कर्म से ही दुनिया,
तकदीर पर भरोसा कुछ ज्यादा न करो !!
(2)
सुख भी बहुत हैं परेशानियाँ भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियाँ भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं !!
(3)
अपने होसले को ये मत बताओ की,
तुम्हारी तकलीफ कितनी. बडी है,
अपनी तकलीफ को बताओ की,
तुम्हारा होंसला कितना बडा है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें